आम बजट आने से पूर्व मोदी ने मांगे जनता के सुझाव
नई दिल्ली /गरिमा श्रीवास्तव :- प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट के माध्यम से नए सत्र में संसद में पेश किए जाने वाले केन्द्रीय बजट के लिये आम जनता से कहा है कि बजट पर आप सभी के विचारों और सुझाव का स्वागत है।
मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि केंद्रीय बजट 130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है और भारत को विकास की दिशा में आगे बढ़ाता है। इसीलिए हम जनता के विचारों को आमंत्रण देते हैं ,देश के किसी भी नागरिक को बजट पर अपने शब्द कहने की पूरी आज़ादी है।
मोदी ने अपने ट्वीट के साथ “मेरी सरकार का केंद्रीय बजट “ पोस्ट को भी साझा किया है।
जिसमे किसानों ,शिक्षकों ,युवा वर्ग और अन्य सभी लोगों से मूल्यवान विचार भेजने की अपील की है।
आपको बता दें कि एक फरवरी को वर्ष 2020-21 के लिए मोदी सरकार दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश कर सकती हैं।
वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने सोमवार को देश के 10 बड़े उद्योगपतियों से ख़ास मुलाकात की। जिसमें देश के सबसे बड़े समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज, वेदांता, टाटा समूह, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी और भारती एंटरप्राइजेज शामिल रहे।
इस ख़ास मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था में सुधार ,रोजगार सृजन व विकास दर में बढ़ोतरी पर चर्चा की।