बिना मास्क लगाए विधानसभा पहुंची मंत्री उषा ठाकुर, बोली, मैं तो हनुमान चालीसा का पाठ करती हूं, नहीं होगा कोरोना
मध्यप्रदेश/भोपाल – महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों और मध्यप्रदेश के कई जिलों में फिर से कोरोना के पैर पसारने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की अपील जनता से की हैं। सीएम शिवराज ने निर्देश दिए है कि मास्क लगाना और दो गज की दूरी बनाए रखना अनिवार्य हैं।
एक तरफ जहां सीएम शिवराज सिंह लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार के मंत्री ही कोरोना को लेकर सतर्कता नहीं बरत रहे हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान भी कुछ मंत्री और विधायक बिना मास्क के नजर आए और जब मीडिया ने मास्क न पहनने पर सवाल पूछा तो माननीय अजीबो गरीब बयान देते नजर आए।
प्रदेश सरकार की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर भी बिना मास्क के विधानसभा पहुंची थीं। जब मीडिया ने उनसे इस पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो रोजाना योगा करती हैं और प्राणायाम के साथ-साथ नित्य सप्तशती का पाठ करती हैं इसलिए उन्हें कोरोना नहीं होगा।
मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि मैं तो हनुमान चालीसा का पाठ करती हूं। प्रतिदिन शंख बजाती हूं। काढ़ा पीती हूं। गोबर के कंडे पर हवन करती हूं। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं। यह मेरा कोरोना से बचाव हैं। गमछा गले में रखती हूं, अगर कोई पास आए तो मुंह पर रख लेती हूं।'
वहीं जब मंत्री ठाकुर से सवाल किया गया कि इंदौर में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। इसके जवाब में मंत्री ठाकुर ने कहा कि लोग सड़कों पर चाट पकौड़ी खाने आ रहे हैं। बेवजह सड़कों पर आते-जाते हैं, तभी मामले बढ़े हैं।