शिवराज के बयान पर कमलनाथ ने किया पलटवार, कहा दुनिया भर में ऐसी कोई मशीन नहीं बनी जो भाजपा के दागों को धुल सके
.jpeg)
शिवराज के बयान पर कमलनाथ ने किया पलटवार, कहा दुनिया भर में ऐसी कोई मशीन नहीं बनी जो भाजपा के दागों को धुल सके
मध्यप्रदेश में इन दिनों जुबानी जंग जारी है उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं आज सभा के दौरान सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि
सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ (Kamalnath) ने प्रदेशवासियों को योजनाओं का लाभ देना बंद किया हैं। उन्होंने अपने विधायकों को अपमानित करने का काम किया और यहां तक कि उन्होंने प्रदेश की जनता से किए गए वादे भी पूरे नहीं किए।
उन्होंने कहा कि कमलनाथ दूसरे को गद्दार बोलते हैं लेकिन प्रदेश के सबसे बड़े गद्दार वह खुद हैं। उन्होंने जनता के साथ गद्दारी की हैं।
वहीं, उन्होंने आगे कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ कहते हैं कि वह बिल्कुल बेदाग छवि के नेता हैं। जबकि दाग बड़े गहरे हैं। बेनकाब चेहरे हैं। कमलनाथ दुनिया भर के वाशिंग पाउडर का इस्तेमाल करें तो भी दाग धूल नहीं पाएंगे। इसलिए कमलनाथ खुद को बेदाग ना कहे।
इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) के समर्थन में बोलते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ के पाप का घड़ा भर गया तो ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके साथियों ने डंडा मारकर घड़ा फोड़ दिया..
जिसके बाद कांग्रेस के पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि जो बेदाग़ थे वो बेदाग ही रहेंगे , इसकी गवाह तो वर्षों से ख़ुद जनता है और जिनके चेहरे दाग़दार है , वो हमेशा दाग़दार ही रहेंगे , इसकी गवाह भी वर्षों से ख़ुद जनता है।
सही कहा आपने दाग़दार चेहरों के दाग दुनियाभर के वाशिंग पाउडर से भी धुल नहीं सकते।
भाजपा की हर दागदार को बेदाग बनाने वाली वाशिंग मशीन में भी वो दाग धूल नहीं सकते और दुनिया भर में ऐसी कोई भी वाशिंग मशीन अभी तक नहीं बनी है जो इन दाग़दार चेहरों के गहरे दागो को धो सके।