ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अलसुबह सवारियों से भरी एक ई-रिक्शा पलटने से 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिनको वहां से गुजर रहे मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने अपने काफिले की गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया। समय पर अस्पताल पहुंचने से पांचों की जान बच गई।दरअसल, मंत्री भारत सिंह कुशवाह शनिवार को सूरों सहित अन्य गांव में विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे। मंत्री कुशवाह मुरार छावनी क्षेत्र में पहुंचे तो बाज टॉकीज के पास उनको एक ऑटो पलटा दिखाई दिया। साथ ही कुछ घायल दर्द से कराह रहे थे। उन्होंने तुरंत अपने काफिला को रुकवाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।
घायलों में 2 महिला भी शामिल
बता दें कि 2 महिला सहित पांच लोग एक ई-रिक्शा में सवार होकर जा रहे थे, मुरार छावनी इलाके में ई-रिक्शा पलट गई, जिससे पांचों घायल हो गए। 2 लोगों के पैर फ़्रैक्चर हुए हैं। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।