मौसम विभाग ने आज फिर जारी किया ऑरेंज अलर्ट, कई जिलों में जताई भारी बारिश की आशंका
मध्यप्रदेश/भोपाल : बुधवार को मोसम विभाग ने एक बार फिर ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए एक दर्जन जिलों में बारिश की संभावना जताई हैं।
दरअसल, अरब सागर और पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बने सिस्टम के कारण मध्य प्रदेश में लगातार नमी मिलने लगी है, जिसके चलते अगले 24 घंटे में कई जिलों में भारी बारिश की संभावना बन गई हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में अरब सागर और पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बने ऊपरी हवा के चक्रवात के कारण पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे लगे भोपाल, होशंगाबाद संभाग में लगातार नमी मिलना शुरु हो गई हैं। वही बंगाल की खाड़ी में बांग्लादेश के पास भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है, इसके आगामी दो दिन बाद स्ट्रांग होकर आगे बढ़ने के आसार हैं, जिसके चलते आने वाले दिनों में मूसलाधार बारिश की संभावना हैं। इसके अब जून के अंतिम सप्ताह में ही सक्रिय होने की संभावना हैं।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जबलपुर, सागर, चंबल और ग्वालियर संभागों के साथ एक दर्जन जिलों में बिजली चमकने और गिरने के साथ 18 प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के भी आसार हैं। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया। जबकि रीवा, शहडोल संभाग के साथ रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई हैं।
इसके अलावा मौसम विभाग ने 9 संभागोंं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, चंबल, होशंगाबाद, शहडोल, रीवा और सागर के जिलों में गरज चमक के साथ कही कही बारिश की संभावना जताई गई हैं।
बता दे कि मानसून की दस्तक के बाद से ही मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है, नदी-नाले उफान पर आ गए है लेकिन कई जिलों में अब भी बारिश (Rain) की आस हैं।