आगामी चुनाव के पहले प्रदेश में होंगे केंद्रीय नेताओं के दौरे,

भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने जहां एक तरफ प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है, वहीं दूसरी तरफ चुनाव प्रचार अभियान को भी तेज कर दिया है। गुरुवार को हुई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में रणनीति को लेकर मंथन हुआ  जिसके बाद अब प्रदेश में मोदी-शाह से लेकर केंद्रीय मंत्रियों के ताबड़तोड़ दौरे होने जा रहे, वहीं इस बैठक में रोड शो को लेकर भी रणनीति बनाई गई है।

कोर कमेटी की बैठक में सभी नेताओं से अलग-अलग क्षेत्रों में केंद्र के नेताओं की सभाओं को लेकर भी चर्चा की गई। क्षेत्रवार समीकरण के हिसाब से पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के चुनावी दौरे पर चर्चा हुई।

Exit mobile version