मेरे संपर्क में है भाजपा के कई "वरिष्ठ नेता व विधायक", जल्द होगा खुलासा, डूबेगी "शिवराज" सरकार – कमलनाथ
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By Election) से पहले प्रदेश में सियासी बवाल मचा हुआ हैं। चुनाव से पहले अब दावों का दौर शुरू हो गया हैं। कांग्रेस (Congress) ने दावा किया है कि उसके संपर्क में भाजपा के कई नेता व विधायक हैं।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal nath) का कहना है मेरे संपर्क में भाजपा (BJP) के कई वरिष्ठ और नए विधायक हैं। समय आने पर सब सामने आएगा। शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने प्रलोभन से सरकार तो बना ली, लेकिन उपचुनाव के टिकट वितरण तक उनको बहुत कुछ झेलना हैं। भाजपा का अंदरूनी घमासान ही इस सरकार को ले डूबेगा।
गौरतलब है कि कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समर्थक 22 पूर्व विधायाकों को भाजपा अपने टिकट पर चुनाव लड़वाएगी। जिसके कारण भाजपा के कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर लगता दिख रहा हैं। ऐसे में भाजपा के दिग्गज कांग्रेस के संपर्क में आने लगे है, साथ ही निर्दलीय रूप से भी चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए हैं।
ऐसे में अब देखना दिलचस्प हो गया है कि जब उपचुनाव होंगे तो क्या स्तिथि बनती हैं। क्या प्रदेश में एक बार फिर सत्तापरिवर्तन देखने को मिलेगा। या फिर प्रदेश में शिवराज सरकार कायम रहेगी!