सभी खबरें

मनावर पुलिस ने किया लूट के षडयंत्र का पर्दाफ़ाश, दो दोस्तों के साथ मिलकर आँखों मे मिर्ची डालकर लूट की रची साज़िश

मनावर पुलिस ने किया लूट के षडयंत्र का पर्दाफ़ाश 

दो दोस्तों के साथ मिलकर आँखों मे मिर्ची डालकर 2 लाख 23 हजार रुपये लूट की रची साजिश

भोपाल – धार जिले के मनावर थाना अंतर्गत 4 दिन पहले अंजनिया फाटा पर मिर्ची झोककर लूटने की झूठी रिपोर्ट करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।आरोपियों के कब्जे से फर्जी लूट के 2,23,040/- रू.,घटना में प्रयुक्त मिर्ची पावडर,व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की है।
धार जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने 8 जुलाई बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि दिनांक  4.07.2020 को फरियादी वसीम पिता लतीफ खान उम्र 33 साल निवासी गंधवानी एवं उसके साथी अमीर पिता पीरूषाह उम्र 23 साल निवासी गंधवानी ने चौकी सिंघाना पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि हम दोनो हमारे अनाज सेठ व्यापारी उमेश खंडेलवाल का पैसा कुल2,23,040/- रू. बडवानी से गंधवानी सेठ को देने के लिए अपनी मोटर सायकल से जा रहे थे, सिंघाना से गंधवानी की ओर जाने वाले रास्ते पर अंजनिया फाटा के पास दो मोटर सायकल सवार अज्ञात बदमाशो ने हमारी आखो में मिर्ची डालकर और डरा धमका कर लूट लिया। फरियादी की रिपोर्ट से थाना मनावर  धारा 392 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी मनावर श्री ब्रजेश मालवीय,चौकी प्रभारी सिंघाना अभिषेक जाधव, उनि अशोक कनेश, आदि ने फरियादी वसीम एवं अमीर से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की, जिसमें फरियादी वसीम एवं आमीर ने बताया कि हम लोग बड़वानी से पैसा लेकर बड़वानी सिंघाना बायपास के रास्ते सिंघाना आए, इस बात की तस्दीक थाना मनावर पुलिस टीम द्वारा की गई, उक्त रास्ते के सीसीटीवी फुटेज पुलिस टीम द्वारा खंगाले गए,लेकिन फरियादी की आवाजाही कहीं नहीं दिखी जो संदेह जनक था। दोनो फरियादियो के पुलिस टीम ने पृथक-पृथक घटना के संबंध में पूछताछ की, तो दोनो अपने जाने के रास्ते के संबंध में विरोधाभाषी ब्यान देते रहे। शंका होने से पुलिस ने फरियादी आमीर व वसीम से सख्ती से पूछताछ की, तो वह टूट गए। एवं वसीम व आमीर ने पुलिस को बताया कि हम दोनो ने हमारे एक अन्य साथी अमजद पिता मकमुद्धिन निवासी गंधवानी के साथ मिलकर पैसो के लालच में आकर लूट की घटना को नाटकीय रूप देकर घटना की झूठी रिपोर्ट चौकी सिंघाना में दर्ज कराई थी। सेठ के सारे रूपये अमजद पिता मकमुद्धीन के पास रखे हुए है। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अमजद पिता मकमुद्धीन को उसके घर से हिरासत में लिया गया, साथ ही लूट का पूरा पैसा 2,23,040/- रू. व घटना में प्रयुक्त मिर्ची के पावडर की थैली, मोटर सायकल भी जप्त की गई। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा फर्जी लूट की घटना का पर्दाफाश किया गया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button