MP विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी भरेंगी चुनावी हुंकार, कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ करेंगी प्रचार
MP Election: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मध्यप्रदेश के चुनावी रण में उतर सकती हैं। आपको बता दें कि, एमपी कांग्रेस ने ट्वीट करके TMC प्रमुख को प्रचार के लिए न्यौता भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार, सीएम ममता बनर्जी इंदौर 1 विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ लड़ रहे कांग्रेस नेता संजय शुक्ला के लिए वोट मांग सकती हैं। अगर TMC मुखिया ममता ने कांग्रेस का न्यौता कबूला तो वो इंदौर-1 विधानसभा में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ लड़ रहे संजय शुक्ला के लिए वोट मांगती दिखेंगी।
कांग्रेस ने भेजा ममता को न्यौता
आपको बता दें कि, कांग्रेस ने सीएम ममता बनर्जी को मप्र में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने के लिए न्यौता भेजा है। अगर सारा काम रणनीति के अनुसार, चला तो हो सकता है कि, TMC प्रमुख ममता बनर्जी की एंट्री भारतीय जनता पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर दे। एमपी कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता को ट्वीट और मेल करके एमपी चुनाव में प्रचार में आने का न्यौता भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार, अगर सीएम ममता एमपी में आने पर राजी हुईं तो वो बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ प्रचार करेंगी। अगर ममता बनर्जी इंदौर आती हैं तो उनका भाजपा पर प्रहार देखने लायक रहेगा।
ममता कई राज खोल सकती हैं
आपको बता दें कि, इंदौर-1 विधानसभा से कांग्रेस ने वर्तमान विधायक संजय शुक्ला को एक बार फिर चुनावी समर में उतारा है। इस मामले को लेकर कांग्रेस का कहना है कि, भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय के सारे राज़ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता खोल सकती हैं। इसलिए उनको बुलावा भेजा है। चुनाव में दिग्गजों का आना नई बात नहीं है, लेकिन अगर ममता इंदौर आईं तो प्रदेश की सियासत में नया तड़का लगेगा।