PFI के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: इंदौर से जुड़े युवती के तार
भोपाल। मध्यप्रदेश में पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं। आरोपी पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी वह भोपाल और कई अन्य जगहों पर 15 बैठकें कर चुका था। प्रतिबंधित होने के बाद ATS लगातार सदस्य को पकड़ रहा है। पकड़े हुए सदस्य लोगों को PFI की विचारधारा से जोड़ने का काम कर रहे थे। गिरफ़्तार सदस्य प्रदेश में सक्रिय और भोपाल को अपना अड्डा बनाया था।
आपको बता दें कि गिरफ़्तार साजिद और रसूल संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ सीधे संपर्क में थे। आरोपी वासित गुपचुप तरीक़े से PFI के लिए बड़ी रणनीति बना रहा था। वासित के मोबाइल से अन्य साथियों की जानकारी भी जुटायी गई है। मोबाइल से कुछ नंबर मिले है जिनका बिहार और UP से कनेक्शन बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक वासित के तार इंदौर कोर्ट में पकड़ी गई युवती से भी बताए गए है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है।