मझौली : खेत की मेढ़ पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, दबने से किसान की मौत

मझौली : की मेढ़ पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, दबने से किसान की मौत
मझौली थाना अंतर्गत ग्राम जुझारी उमरिया गांव की घटना
उड़द की फसल के लिए दूसरे के खेत में रोटावेटर चला रहा था किसान
द लोकनीति डेस्क मझौली/ इंद्राना
मझौली थाना क्षेत्र की इंद्राना चौकी के अंतर्गत आने वाले ढिरहा उमरिया गांव में मंगलवार दोपहर हुए एक दर्दनाक हादसे में खेत की मेढ़ में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चला रहे एक किसान की दबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले को जांच में लिया है।
पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक ग्राम ढिरहा उमरिया निवासी सोनू राजपूत (35) दोपहर में कल्लू कुशवाहा (22) निवासी उमरिया के खेत में उड़द की फसल के लिए ट्रैक्टर में रोटावेटर फंसा कर जमीन को बराबर कर रहा था। ट्रैक्टर में गांव का ही गोलू कुशवाहा (26) और कल्लू कुशवाहा भी सवार थे।
मेढ़ को क्रास करते समय पलटा ट्रैक्टर
ट्रैक्टर से रोटावेटर चलाने के दौरान एक खेत में काम खत्म होने के बाद सोनू राजपूत दूसरे खेत के लिए ट्रैक्टर को मेल से क्रश कर रहा था। उसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
सोनू की ट्रैक्टर में दबने से हुई मौत, दोनों युवक उछलकर दूर गिरे
ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटते ही गोलू और कल्लू ट्रैक्टर से उछलकर दूर जागे रे लेकिन सोनू ट्रैक्टर के नीचे दब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेचते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।