मैहर : जिले में यूरिया,डीएपी,खाद की किल्लत,जिला युथ काँग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जिले में यूरिया,डीएपी,खाद की किल्लत,जिला युथ काँग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन मैहर से सैफी खान की रिपोर्ट : – मैहर ही नही संम्पूर्ण सतना जिले मे किसानो को यूरिया,डीएपी, खाद की किल्लत एवं बाजार में उपलब्ध खाद दोगुना दाम देकर लेना पड रहा है, खाद की किल्लत पर शासन प्रशासन सुस्त है , जिला यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष श्री हरिमोहन पुष्पेन्द्र तिवारी एवं अमजद खान जिलाध्यछ राहुल गांधी युवा संगठन साथियों सहित आज दिनांक 28/08/2020 को मैहर एस डी एम महोदय को ज्ञापन दे कर इस अव्यवस्था की ओर ध्यान आकृष्ट कराया, ज्ञापन देंने मे राहुल पाण्डेय तिलौरा, राहीश खान बिटिया, शंकर कुशवाहा जहवां अमित पाण्डेय जहला, गुड्डू चपना, लाला पाण्डेय बदेरा, ब्रजवासी पटेल कंचनपुर, आदि लोग उपस्थित रहे, एस डी एम साहब के द्वारा दो दिन के अंदर, व्यावस्था मे सुधार कर समुचित मात्र मे किसान भाइयों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया ।