Maihar: शहर की साफ सफाई के लिए लाया गया विशेष ट्रैक्टर, नगर पालिका अध्यक्ष ने कही ये बात
मैहर से सैफ़ी खान की रिपोर्ट – मैहर नगर पालिका परिषद मैहर स्वच्छता मिशन सर्वेक्षण मिशन 2020 को सफल बनाने के लिए सफाई पर विशेष महा अभियान चला रहा हैं। इस अभियान के उद्देश्य पूर्ति के लिए शहर में जागरूकता आत्मनिर्भर हर नागरिक हो, इसके साथ यह भी आवश्यकता है कि कोई भी मशीनरी की कमी सफाई अभियान पूर्ति में बाधा ना उत्पन्न करें।
इसका भी ध्यान रखा जा रहा है ऐसे नाले अथवा सकरी गलियों पर भी साफ सफाई सफलतापूर्वक हो। इस कार्य के लिये नगर पालिका अध्यक्ष घर्मेश घई ने नगर पालिका से छोटे ट्रैक्टर जो कचरा खींचने में सरलता से कार्य कर सकते हो उन्हें ले लिया हैं। जिसे आज से ही नगर पालिका परिषद ने सफाई अभियान को दुरुस्त करने में लगा दिया हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष घर्मेश घई ने बताया कि स्वच्छता मिशन सर्वेक्षण 2020 के अभियान में सफलता प्राप्त हो इसके लिये यह आवश्यक था साथ ही श्री घई ने बताया कि नगर पालिका द्वारा स्वच्छता के उच्च मापदंडों को स्थापित करने हेतु ओडीएफ प्लस का प्रमाणीकरण प्राप्त किया हैं, जो हर मैहर वासियों के लिये गौरवपूर्ण हैं। अब हमारी नगर पालिक थ्री स्टार के प्रमाणीकरण के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं। जो हर नागरिकों के सहयोग से ही संभव होगा। सफाई का पूरा अमला इस सफलता के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। स्वच्छता के मामले में शहर अपना नाम मिशन में सबसे ऊपर रखेगा।