मैहर : विकास कार्यों को पूर्ण कराने के प्रयास किए जाएंगे- मंत्री रामखेलावन पटेल

विकास कार्यों को पूर्ण कराने के प्रयास किए जाएंगे- मंत्री पटेल
सतना/मैहर से सैफी खान की रिपोर्ट – : प्रदेश के राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने शुक्रवार को आरपी पैलेस मैहर में आयोजित पत्रकार सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के विकास कार्यों को पूर्ण कराने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होने कहा कि आमजनों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। जिले के विकास एवं जन कल्याण के कार्यों के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। मंत्री पटेल ने कहा कि जिले के विकास के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा कर कार्य को गति प्रदान की जाएगी। प्रदेश मंत्रिमंडल में मिले मंत्री दर्जा के लिए केन्द्र एवं प्रदेश के मंत्रियों के प्रति उन्होने धन्यवाद ज्ञापित किया।
राज्यमंत्री पटेल ने कार्यक्रम के प्रारंभ में मां शारदा देवी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मैहर तहसील के पत्रकारों को पुष्प, सैनेटाईजर एवं मास्क भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक सर्व विजय गौतम, विजया सिंह, रमाशंकर, अश्वनी चौरसिया, सत्यभान सिंह, राम सुशील, आशुतोष गुप्ता, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे। राज्यमंत्री पटेल ने कार्यक्रम के पूर्व पत्रकारों से चर्चा कर जिले के विकास कार्यों, स्मार्ट सिटी योजना को गति देने का आश्वासन दिया।