मैहर : कांग्रेस सेवा दल ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जेई ग्रामीण को ज्ञापन सौंपा
कांग्रेस सेवा दल ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जेई ग्रामीण को ज्ञापन सौंपा
मैहर से सैफी खान की रिपोर्ट : – कांग्रेस सेवा दल द्वारा जिलाध्यक्ष अरुण तनय मिश्र के मार्गदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष ऋषिकेश पांडे की अगुवाई में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जेई ग्रामीण को ज्ञापन सौंपा गया। हमारे संवाददाता को जिलाध्यक्ष अरुण तनय मिश्र ने बताया कि कोरोना के चलते लोग बेरोजगार हो गए हैं 2 जून की रोटी के लिए व्यवस्था करना दुर्भर हो रहा है वही बढ़े हुए भारी-भरकम बिजली के बिल से लोग डरे हुए हैं मांग पत्र में मांग की गई है कि ग्रामीण क्षेत्रों में एचटी लाइन फार्मर सहित तैयार है लेकिन आज तक उसमें विद्युत प्रवाह नहीं किया गया जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में वोल्टेज की समस्या बनी हुई है जिसके कारण किसानों के पंप सही ढंग से नहीं चल पा रहे उक्त लाइनों को तत्काल चालू किया जाए क्रॉसिंग सेक्शन में गार्डिंग की व्यवस्था नहीं की गई जिससे आमजन के ऊपर 24 घंटे खतरा मंडराता रहता है ऐसे स्थानों में गार्डिंग की व्यवस्था तत्काल की जाए एलटी लाइन काफी पुरानी होने के कारण हमेशा तार टूट जाती है जिसके कारण मानव सहित जानवर भी चपेट में आ जाते हैं जिससे कई जगह लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं उक्त तारों को तत्काल बदला जाए एवं अघोषित विद्युत कटौती बंद की जाए पुरानी दर पर बिजली बिल जमा कराए जाएं बढ़े हुए बिजली बिलों की सूक्ष्मता से जांच कर किस्तों में भुगतान कराया जाए जले हुए ट्रांसफार्मर को तत्काल बदला जाए विभाग में कार्यरत मीटर वाचक व आउट सोर्स कर्मचारियों का वेतन प्रत्येक माह दिलाया जाए। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बृजेंद्र शर्मा उर्फ छोटू उपाध्यक्ष सुरेश कोरी जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह समन्वयक मनोज शुक्ला उपाध्यक्ष सुनील कोरी राजा सोनकिया शिवम चौरसिया प्रमोद पांडे भोला चौरसिया अभिषेक सेन उमाशंकर तिवारी ब्रजभान चौरसिया अश्विनी द्विवेदी कमलेश साकेत बबलू विश्वकर्मा कोदू लाल रजक रामू लाल मुमताज मोहम्मद विनोद विश्वकर्मा बब्बू कुशवाहा सुख मान कुशवाहा दादू राम कुशवाहा सिया नंद रजक रामनिवास आदि लोग उपस्थित रहे।