सभी खबरें

इन वाहनों की जीएसटी दरों में हो सकती है कटौती, जावड़ेकर ने दिए संकेत

 

नई दिल्ली/आयुषी जैन-जहां एक तरफ देश की जीडीपी गिरती जा रही है दूसरी तरफ जीएसटी दरों में कटौती का एलान का मामला सामने आया है..

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऑटो मोटर इंडस्ट्री के लिए खुशखबरी सुनाई है. उन्होंने शुक्रवार को बताया है कि वाहनों पर लगने वाले जीएसटी दरों में जल्द से जल्द कटौती हो सकती है.. ऑटो स्क्रेपेज पॉलिसी तैयार हो चुकी है सभी स्टेकहोल्डर्स में इनपुट उपलब्ध कराया है बहुत जल्द ही इसका ऐलान कर दिया जाएगा उन्होंने कहा वित्त मंत्रालय इस पर प्रस्ताव पर विचार कर रहा है.. 

जावड़ेकर ने कहा कि सरकार सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि डिमांड को बूस्ट मिल सके उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ऑटो इंडस्ट्री बेहद महत्वपूर्ण है हम इस इंडस्ट्री को इंसेंटिव और प्रतिस्पर्धा के जरिए सपोर्ट करने की कोशिश कर रहे हैं और एक्सपोर्ट पर विशेष ध्यान दे रहे हैं..

दो पहिया वाहन ना तो लग्जरी सेगमेंट में आते हैं ना ही सेंड गुड्स के दायरे में ऐसे में जीएसटी दरों में कटौती की जा सकती है आटोमोटिव इंडस्ट्री द्वारा वस्तु एवं सेवा कर कटौती की मांग को निश्चित ही जावड़ेकर मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने रखेंगे..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button