Maharashtra Politics Live : क्या होगा देवेंद्र फडणवीस का अगला कदम? आज कर सकते है इसका ऐलान

महाराष्ट्र : राज्यपाल बीएस कोश्यारी द्वारा उद्धव ठाकरे को बहुमत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्ट कराने की मांग के बाद महाराष्ट्र का सियासी संकट बुधवार को तेज हो गया। फ्लोर टेस्ट के आदेश के खिलाफ शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया लेकिन शीर्ष अदालत ने फ्लोर टेस्ट पर रोक नहीं लगाई। इस बीच उद्धव ठाकरे ने अपने फेसबुक लाइव के दौरान मुख्यमंत्री पद से अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी।
बता दे कि फेसबुक लाइव के दौरान इस्तीफ़े का ऐलान करने के बाद उद्धव ठाकरे खुद राजभवन गए और देर रात राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उद्धव के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी थे। इस्तीफा सौंपते ही उन्होंने कुछ देर के लिए हाथ हिलाया।
वहीं, उद्धव के राज्यपाल को इस्तीफा सौंपते ही भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के घर पर बीजेपी नेताओं और प्रशंसकों की भीड़ लगने लगी। उद्धव ठाकरे जब इस्तीफा सौंप रहे थे तब ताज होटल में देवेंद्र फडणवीस एक विधायी बैठक के लिए मौजूद थे और मिठाई के वितरण के साथ उत्सव शुरू हो गया।
इस नाटकीय इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बनने के लिए इत्तला दे दी गई। उन्होंने बुधवार को कहा कि भविष्य की कार्रवाई पर फैसला किया जाएगा और गुरुवार को घोषणा की जाएगी।
कहा जा रहा है कि शुक्रवार को देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लें सकते है।