Maharashtra: पीएम ने दिया था ऑफर, तुम्हारी बेटी को बनाएंगे कैबिनेट मंत्री, लेकिन मैंने प्रस्ताव ठुकरा दिया – शरद पवार
महाराष्ट्र / खाईद जौहर – महाराष्ट्र में एक लंबी खीचतान के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बना ली हैं। महाराष्ट्र के नए किंग के रूप में इस बार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे हैं। जो पहली बार ठाकरे परिवार मुख्यमंत्री बने हैं। महाराष्ट्र में इस सरकार का गठन काफ़ी दिक्कतों से भरा हुआ रहा। कभी पारा इस तरफ झुका तो कभी उस तरफ लेकिन बाद में उद्धव की ही जीत हुई।
मालूम हो कि इस सरकार के गठन से पहले बीजेपी और एनसीपी ने मिलकर सरकार बना ली थी। जो महज़ 80 घंटों के भीतर गिर गई। इस दौरान महाराष्ट्र का सियासी पारा काफी गरमाया हुआ था। जहां एक तरफ अजित पवार एनसीपी से बगावत कर चुके थे। तो वहीं दूसरी तरफ शरद पवार की पीएम मोदी से मुलाकात भी एक चर्चा का विषय बनी हुई थी।
उस समय ये उम्मीद जताई जा रहीं थी के शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर गठबंधन पर मुहर लगा दी हैं। हैरानी की बात यह थी के इस मुलाकात के बाद ही देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात कर अजित पवार के समर्थन से सरकार बनाई थी।
इन सब अटकलों के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पीएम मोदी से हुई मुलाकात में क्या बात हुई, इस राज से पर्दा उठा दिया हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शरद पवार ने एक मराठी चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम से हुई मुलाकात पर खुलकर बात की। पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने साथ आकर काम करने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बेटी सुप्रिया सुले को कैबिनेट मंत्री बनाने का भी प्रस्ताव रखा था। मुझे राष्ट्रपति बनाने जैसी कोई बात नहीं हुई थी। लेकिन मैंने पीएम मोदी का प्रस्ताव मैंने खारिज कर दिया।
उन्होंने आगे बताया कि मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं, वह अच्छे ही रहेंगे लेकिन मेरे लिए साथ आकर काम करना संभव नहीं हैं।