महाराष्ट्र के गृह मंत्री कराएंगे कंगना के ड्रग्स लेने की जांच, अभिनेत्री का कहना "अगर ड्रग्स लेने का सबूत मिला तो मुंबई छोड़ दूंगी"
महाराष्ट्र के गृह मंत्री कराएंगे कंगना के ड्रग्स लेने की जांच, अभिनेत्री का कहना अगर ड्रग्स लेने का सबूत मिला तो मुंबई छोड़ दूंगी
मुंबई/गरिमा श्रीवास्तव:- कंगना रनौत की मणिकार्णिका प्रोडक्शन ऑफिस पर आज बीएमसी ने छापा डालकर अवैध निर्माण का नोटिस लगा दिया है. वहीं इस मामले पर महाराष्ट्र सरकार लगातार कंगना रनौत को घेरती हुई नजर आई. महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा है कि कंगना के ड्रग्स लेने की जांच कराई जाएगी..
इस पर कंगना रनौत ने गृह मंत्री अनिल देशमुख पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर उनके ड्रग्स लेने का सबूत मिला तो वह मुंबई हमेशा के लिए छोड़ देंगी. कंगना रनौत ने कहा कि मैं मुंबई पुलिस और अनिल देशमुख के इस उपकार से बहुत खुश हूं. कृपया मेरा टेस्ट कीजिए मेरे कॉल रिकॉर्ड की जांच कीजिए. अगर आपको ड्रग पेडलर से मेरा कोई लिंक मिलता है तो मैं अपनी गलती स्वीकार करूंगी और मुंबई हमेशा के लिए छोड़ दूंगी. आप से मिलने का इंतजार है.
बता दे कि अभिनेत्री कंगना रनौत 9 सितंबर को मुंबई आ रही है उन्होंने पूर्व में यह बात भी कही है कि अगर किसी के बाप में दम है तो वह उन्हें मुंबई आने से रोक कर दिखाए इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही अपना पहुंचने का समय भी पोस्ट करेंगी.
बता दें कि शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने कंगना रनौत पर कई आरोप लगाए हैं जिसे आधार मानकर गृह मंत्री अनिल देशमुख ने उनके ड्रग्स लेने की जांच कराने की बात कही है.
अब देखना यह होगा कि आगे आने वाले समय में कंगना मामला और कितना तूल पकड़ेगा.