नागरिकता संशोधन बिल पर उद्धव ठाकरे ने दी प्रतिक्रिया
ऑफिस ऑफ़ उद्धव ठाकरे के हवाले से किया गया ट्वीट
कहा हमने लोकसभा में कुछ सुधार सुझाए हैं
लोकसभा में जब से नागरिकता संशोधन बिल पास हुआ है तभी से खबरों का बाज़ार गर्म है. पूर्वोत्तर में इसका विरोध किया जा रहा है. अब इस मामले पर महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. ऑफिस ऑफ़ उद्धव ठाकरे के हवाले से मुख्यमंत्री की टिप्पणी को साझा किया गया है. जिसमे उद्धव ठाकरे ने कहा है –
हमने लोकसभा में कुछ सुधार सुझाए हैं. राज्यसभा में बिल पारित होने पर उन्हें संशोधित नहीं किया जाना चाहिए. लेकिन इसमें और अधिक स्पष्टता होनी चाहिए.
“ज्या काही सुधारणा आम्ही लोकसभेत सुचवल्या आहेत, राज्यसभेत ते बिल येताना त्या सुधारणा केल्या गेल्या पाहिजेत नाही तर यामध्ये स्पष्टता अधिक आली पाहिजे.”
-मुख्यमंत्री मा. श्री. उद्धव साहेब ठाकरे— Office of Uddhav Thackeray (@OfficeofUT) December 10, 2019