महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार : शिंदे गुट को मिल सकते है ये विभाग, लेकिन 28 विभागों पर रहेगा BJP का कब्ज़ा!

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन तो हो चूका है, लेकिन अब चर्चा नए मंत्रिमंडल विस्तार की है। खबरों की मानें तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट को 14 मंत्रालयों की पेशकश की गई है और बाकी 28 विभाग भाजपा के पास होंगे।
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बगावत के वक्त साथ देने वाले निर्दलीय विधायकों और छोटे दलों को एकनाथ शिंदे अपने में समायोजित करना चाहते थे।
हालांकि, ऐसे संकेत हैं कि भाजपा द्वारा गृह, वित्त, राजस्व, सहयोग और विपणन, सार्वजनिक स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग और ग्रामीण विकास जैसे विभागों पर दावा करने की संभावना है। जबकि शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को शहरी विकास, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन और स्कूली शिक्षा विभाग मिल सकते हैं।
बता दे कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार शाम को नई सरकार चलाने के लिए मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा ज़रूर की है, लेकिन कहा जा रहा है कि अंतिम निर्णय पार्टी नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि आज शाम तक विभागों का आवंटन तय किया जा सकता है।