Maharashtra Breaking News Live : राज्यपाल की भूमिका द्वारपाल की हो गयी है-संजय सिंह

- आखिर राष्ट्रपति शासन हटाया कब गया ?
- नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कब की गई ?
- राज्यपाल की भूमिका द्वारपाल की हो गयी है-संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने की महाराष्ट्र घटनाक्रम पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “अगर भाजपा के 105 और 22 विधायकों को मिला दिया जाए तब भी संख्या 127 होती है। बहुमत न होते हुए भी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की शपथ दिलाना कही न कही राजनीतिक पार्टियों में तोड़ फोड़ कराने की कोशिश है”|
साथ ही बड़ा सवाल उठाते हुए कहा की “जब महाराष्ट्र में राज्यपाल महोदय ने राष्ट्रपति शासन लगाया था तो आखिर राष्ट्रपति शासन हटाया कब गया ? और नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कब की गई ? जिस व्यक्ति को शपथ दिलाई गई वो खुद कह रहा है उनके पास सिर्फ 22 विधायकों का समर्थन है”
| “राज भवन आज राजा भवन में तब्दील होता जा रहा है। बड़े दुर्भाग्य से कहना पड़ रहा है कि देश में राज्यपाल की भूमिका द्वारपाल की हो गयी है जो सत्ता की सलामी बजाने का काम कर रहे हैं”| “रात के अंधेरे में जो महाराष्ट्र में काला कारनामा हुआ है, वो इस मुल्क के लोकतंत्र के मूल्य और मर्यादा की हत्या की कार्यवाही है, जो राज भवन से की गई है।”