सभी खबरें
मुरैना:- चंबल के पत्थर माफिया बेखौफ, पुलिस और वन विभाग के टीम पर किया जानलेवा हमला
मुरैना:- चंबल के पत्थर माफिया बेखौफ, पुलिस और वन विभाग के टीम पर किया जानलेवा हमला
मुरैना:- मध्यप्रदेश में माफिया चरम पर है माफियाओं के अंदर प्रशासन का खौफ खत्म हो चुका है यहां तक कि वह सामने से प्रशासन पर हमला कर रहे हैं. ऐसी ही एक घटना मुरैना के जोरा से सामने आई. चंबल के पत्थर माफिया ने ख़तरनाक हरकत की.पुलिस और वन विभाग की टीम के पीछा करने पर वह गाड़ी में भरा हुआ पत्थर गिरा कर जान लेने की कोशिश करते रहें,
देखें वीडियो :-
https://www.instagram.com/p/CP2oCjGjsL2/?utm_medium=copy_link
एक तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां माफियाओं को खुलेआम यह बात कहते हैं कि उन्हें टांग दूंगा लटका दूंगा पर मध्य प्रदेश में माफियाकरण चरम पर है माफियाओं को बिल्कुल भी डर नहीं है वह खुलेआम अपने काम को अंजाम दे रहे हैं.