सभी खबरें

विदिशा:जनपद पंचायत CEO निर्देशक शर्मा लटेरी की ग्राम पंचायत आनंदपुर में सरपंच शानू शर्मा ने किया भ्रष्टाचार,ग्रामीणों ने लगाया आरोप

मध्यप्रदेश:विदिशा जनपद पंचायत CEO निर्देशक शर्मा लटेरी की ग्राम पंचायत आनंदपुर में सरपंच श्रीमती शानू शर्मा ने किया भ्रष्टाचार,ग्रामीणों ने लगाया आरोप

कमलेश जाटव “द लोकनीति “सिरोंज/ लटेरी विदिशा -name of reporter

लटेरी: जिला विदिशा जनपद पंचायत सीईओ निर्देशक शर्मा लटेरी की ग्राम पंचायत आनंदपुर में शाहपुर कालादेव रोड के समीप 76000 की लागत में सार्वजनिक प्याऊ का निर्माण दो-तीन वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सानू शर्मा ने कराया है |

  • निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया जिससे प्याऊ की टंकी में पानी नहीं रुकता निकल जाता है सार्वजनिक प्याऊ के सामने गंदगी का अंबार है जिस पर सरपंच श्रीमती शानू शर्मा ने कोई ध्यान नहीं दिया भ्रष्टाचार में मस्त रही ग्राम पंचायत आनंदपुर सरपंच सानू शर्मा  नालियों की साफ सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया गया| 
  • गंदगी का अंबार देखने को मिला चारों ओर गंदगी ही गंदगी नजर आती है हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान चला रहे हैं भारत सरकार के निर्देशों की अवहेलना कर भ्रष्टाचार में लुप्त हैं सरपंच महोदया ग्रामीणों ने आरोप लगाया है  सीसी रोड निर्माण में भी भ्रष्टाचार हुआ है शासन के प्रावधान है कि सीसी रोड 8 इंच का होना चाहिए सरपंच श्रीमती सानू शर्मा ने 4 इंच मोटाई में डलवाया है सीसी रोड पूर्व में जांच की गई थी जांच अधिकारियों ने खुलासा किया था |
  • सीसी रोड डालने का प्रावधान 8 इंच का है  नालियों की साफ सफाई 15 दिन के अंतराल से  की जाती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां ऐसा ही एक नजारा हम आपको बताते हैं |
  • ग्राम पंचायत आनंदपुर के हनुमान मंदिर के सामने का जहां गंदगी ही गंदगी नजर आती है क्यों नहीं दिया गया सरपंच सानू शर्मा ने ध्यान जिसका जिम्मेदार कौन है मंदिर के सामने की गंदगी को साफ कराने के लिए ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन 181 पर भी शिकायत दर्ज कराई गई शिकायत के बाद भी नहीं दिया गया ध्यान ग्रामीणों ने सहायक सचिव चंद्रमोहन नामदेव पर आरोप लगाया है प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए 10,000 रुपए की मांग की गई नहीं देने पर हितग्राही को नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button