CAA पर बीजेपी महिला मोर्चा का सघन जन सम्पर्क जारी

CAA पर बीजेपी महिला मोर्चा का सघन जन सम्पर्क जारी
सीधी से गौरव सिंह की रिपोर्ट
सीधी : भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान के मार्गदर्शन में नागरिकता संशोधन कानून केे प्रति जागरूकता कार्यक्रम जिलेभर में सभी मोर्चा , प्रकोष्ठ द्वारा चला जा रहा है ।
जागरूकता कार्यक्रम में CAA के प्रति फैली हुई भ्रांतियों एवं अफवाहों को दूर किया जा रहा है।
सीएए अधिनियम के तहत 11 तारीख को रीवा में होने वाले सम्मेलन के अंतर्गत कुसमी मंडल और मड़वास मंडल में महिला मोर्चा की बैठक संपन्न हुई जिसमें महिला मोर्चा अध्यक्ष सरस्वती बहेलिया,
स्व सहायता समूह जिला प्रभारी सुनीता रानी वर्मा और महिला मोर्चा जिला महामंत्री मनीला सिंह ने महिलाओं को 11 जनवरी रींवा सम्मेलन में आने के लिए आग्रह किया और उन्हें सीएए के तहत जानकारी दी गई ताकि घर-घर जनसंपर्क अभियान को सफल बनाया जा सके।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष हीराबाई , जमुनी देवी , नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष रामानुज पनाडिया, अखिलेश पांडे सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।