मध्य प्रदेश में भी 21 सितंबर से खुलेंगे 9 वीं से 12 वीं तक के स्कूल,विद्यार्थियों के लिए यह होगा अनिवार्य
अभी स्कूल खुलने पर खेलकूद और प्रार्थना सभा नहीं होगी। कंटेनमेंट जोन में नहीं खोले जाएंगे स्कूल।
भोपाल से भारती चनपुरिया की रिपोर्ट : – केंद्र सरकार(Center Goverment)द्वारा जारी गाइडलाइन(Gideline) का पालन करते हुए मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) सरकार (Goverment)
ने सरकारी (Goverment) व निजी (Private) 9वीं से 12वीं तक स्कूल 21 सितंबर से खुलेंगे। शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग (Education Department) के अधिकारियों ने बैठक में इस पर चर्चा की गई। स्कूलों में कोरोना(Corona) संक्रमण से बचाव को लेकर पूरी तैयारी की जाएगी। अब कहा गया की अभी कंटेनमेंट जोन(Cantenment Zone) में स्कूल नहीं खोले जाएंगे।
जो स्कूल खुलेंगे उनमें अभी प्रार्थना(Prayer) सभा और खेलकूद की गतिविधियां नहीं होंगी। विद्यार्थी अभिभावकों की अनुमति से स्कूल आएंगे और शपथ पत्र भी जमा करना होगा।
अभी पाठ्यक्रम का नहीं हुआ निर्धारण : –
अभी विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनिसार इस सत्र में देरी से स्कूल खुलने के कारण विभाग 9वीं से 12वीं तक 30 %पाठ्यक्रम कम करेगा, परन्तु मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के विद्यालयों के लिए पाठ्यक्रम का निर्धारण नहीं हो पाया है। वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल सीबीएसई(CBSC) के विद्यालयों में जुलाई से ही 30% पाठ्यक्रम कम कर ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है।
यह होगा अनिवार्य विद्यार्थियों के लिए : –
1 : – अभिभावकों की लिखित मंजूरी लेकर आएं 2 : – मस्क और ग्लब्स पहनकर आएं।
3 : – अपने पास सैनिटाइजर और पानी की बोतल जरूर रखें।
4 : – मुख्य द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग कराकर अंदर प्रवेश करें।
5 : – विद्यार्थियों को बार-बार हाथ सैनिटाइज करने होंग
अभी बस सेवा नहीं मिलेगी।
6 : -प्रत्येक विद्यार्थी को दो गज की दूरी पर बैठना होगा।
7 : – खुलने से पहले पूरे स्कूल को सैनिटाइज करना होगा।
अब इनका कहना है की स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही है : –
केंद्र से स्कूल खोलने को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसका पालन किया जाएगा। पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ 9वीं से 12वीं के स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही है।
जयश्री कियावत, आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय