मध्यप्रदेश: पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती, अब बुजुर्ग भी ले सकेंगे कॉलेजों में दाखिला
मध्यप्रदेश/भोपाल:- पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती यह मध्यप्रदेश सरकार ने अब साबित भी कर दिया| सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए एलान किया है की अब कॉलेज में पढ़ाई और एडमिशन के लिए उम्र का बंधन पूरी तरीके से खत्म कर दिया है| बता दें की मध्यप्रदेश सरकार ने पढ़ने के लिए उम्र के नियम को ख़तम कर दिया है यानि की अब स्कूलों के बाद कॉलेजों में जाने वाले युवाओं के साथ अधेड़ और बुजुर्ग लोग एडमिशन लेने के साथ पढ़ाई कर सकेंगे|
पहले उम्र के नियमो के कारण कॉलेजों में एक सीमा तक ही कोई व्यक्ति पढ़ाई कर सकता था, लेकिन अब उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश और नई गाइडलाइन के तहत अब प्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए किसी भी तरह का आयु बंधन नहीं होगा|
कॉलेजों के विभाग में दाखिला लेने के लिए गाइडलाइन
पहले पीजी में नियमित दाखिले की अधिकतम उम्र 28 थी, जबकि यूजी में 21 थी| बता दें कि अब कोई भी व्यक्ति सितंबर से शुरू होने वाले नए सत्र में एडमिशन ले सकते हैं, इसके लिए प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों में 1 अगस्त से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है|