MP/Raisen सांप्रदायिक सौहार्द के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में हुई बैठक, डीजे साउंड बजाने पर लगा प्रतिबंध
- पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट
होली का त्यौहार शांति व सौहार्द से मनाने पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें एसडीएम मीसा सिंह ने त्यौहार के संबंध में प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी दी तथा लोगों से सुझाव लिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि देश की स्थिति को देखते हुए सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रहेगी, किसी भी तरह के भड़काऊ मैसेज अथवा दूसरों की भावनाओं को आहत करने वाले मैसेज भेजने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए डीजे व तेज आवाज के साउंड सिस्टम के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा।
होलिका दहन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि शहर में करीब 40 स्थानों पर होली का दहन किया जाता है, जिसमें करीब 7 से 8 स्थानों पर बड़े स्तर पर होलिका दहन होता है। साढ़े 10 बजे तक होलिका दहन का अंतिम समय तक किया गया है, होलिका दहन अथवा जुलूस में अनुमति लेकर साउंड सिस्टम का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन उसमें भी इस बात का ध्यान रखा जाए की बोर्ड परीक्षाओं के बच्चों को पढ़ाई में व्यावधान न हो। इसके साथ ही बैठक में मौजूद सभी समुदाय के लोगों से त्यौहार के दौरान सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई। इस दौरान हिउस पदाधिकारियों ने प्रशासन को होली के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानाकारी दी। जिसमें धरेंडी को जुलुस एवं रंगपंचमी को महामाया चौक पर बृज की फूलों की होली व कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। बैठक में एडीएम के अलावा एसडीओपी कृष्णपाल सिंह, तहसीलदार अजयप्रताप सिंह पटेल, बृजेश चतुर्वेदी, टीआई जगदीश सिंह सिद्दू, हिउस महामंत्री विकाश सोनी, हिउस उपाध्यक्ष चेतन राय, राजकुमार यादव, विजय लोहट, आशीष सोनी, आकाश सक्सेना, आलोक सेनी, मिट्टूलाल धाकड़, मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष मो. यामीन खान, डग्गा पहलवान आदि उपस्थित थे।