सभी खबरें
प्रदेश सरकार को नई विमान खरीदने के लिए मिली हरी झंडी, जानिए कहाँ से आ रहा है 65 करोड़ का विमान
भोपाल से गरिमा श्रीवास्तव की रिपोर्ट :– जल्द ही प्रदेश को 59 करोड़ का नया विमान मिलने वाला है।
टैक्स के साथ विमान की कीमत 65 करोड़ होगी।
आपको बता दें की मध्यप्रदेश सरकार ने 17 दिसंबर 2019 को केंद्र सरकार से विमान खरीदने की मंज़ूरी मांगी थी। आज डीजीसीए ने मध्यप्रदेश को विमान खरीदने की मंज़ूरी दे दी है।
एमपी सरकार ने विदेश से ख़ास विमान मंगाने के लिए विमानन निदेशालय को खत लिखा था। जिसपर आज मंज़ूरी का ठप्पा लग चुका है।
बीचक्राफ्ट किंग एयर बी -200 जीटी :-
यह विमान अमेरिका से खरीदा जा रहा है।
बीचक्राफ्ट किंग एयर बी -200 जीटी नामक यह विमान लाने की प्रक्रिया मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू कर दी गई है।
आपको बता दें कि अमेरिका से विमान लाने के लिए प्रदेश सरकार 2 पायलट और 2 भारतीय मकैनिक भेजेगी।