सभी खबरें

मध्यप्रदेश/ सरकार ने बदले की भावना से मेरे 20 वर्ष पुराने सुरक्षाकर्मी को हटाया- संजय सत्येंद्र पाठक

 

भोपाल (पॉलिटिकल रिपोर्टर): मध्य प्रदेश की राजनीति में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसी बीच अब पूर्वमंत्री व विजयराघवगढ़ से विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के काफी वर्षों से सहयोगी स्टाफ में रहे सुरक्षाकर्मी को तत्काल प्रभाव से सरकार द्वारा उनके मूल जॉइनिंग स्थान पर पदस्थ कर दिया है। विधायक संजय पाठक ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भी इसी बात को दोहराया कि मेरे साथ 20 वर्षों से सतत कार्य कर रहे मेरे सुरक्षाकर्मी का इस सरकार ने स्थानांतरण करवा दिया।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि संजय सत्येंद्र पाठक की सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों को तत्काल प्रभाव से उनके मूल भर्ती स्थान पर पदस्थ कर दिया गया है। गौरतलब है कि अभी 3 दिन पूर्व संजय सत्येंद्र पाठक विधायक विजय राघोगढ़ की सिहोरा स्थित माइनिंग खदानों पर भी कार्यवाही हुई थी। कुछ लोग इसे मुख्यमंत्री कमलनाथ की बदले की कार्यवाही बता रहे हैं, तो कुछ इसे रुटीनल कार्यवाही बता रहे हैं। अगर कार्यवाही हुयी भी तो पाठक जी आप अगर सही हैं तो डर क्यों रहे हैं, और अगर डर है तो कुछ न कुछ वजह तो होगी। वैसे भी सत्येंद्र पाठक का नाम ऐसे कामों में आता रहा है जो कानून के दृष्टि से सही नहीं है। आखिर राजनीति में कौन सच बोल रहा है कौन झूठ। किसके ऊपर कार्यवाही हो रही है इसके पीछे का माजरा समझने के लिए आपको प्रॉपर क्रोनोलॉजी सिस्टम को समझना पड़ेगा। हो सकता है आने वाले दिनों में इसी तरह से मध्य प्रदेश की राजनीति में अन्य उठापटक भी देखने को मिले। आपको बता दें कि संजय सत्येंद्र पाठक ने कल वायरल हो रहे वीडियो में, जिसमें दावा किया जा रहा था कि गाड़ी में बैठे शख्स संजय पाठक है पर खंडन किया और कहा कि मेरे नाम से जो वीडियो वायरल हो रहा है उसका मैं पूर्ण समर्थन करता हूं। मैं कल सीएम हाउस नहीं गया था भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहने के सवाल पर संजय पाठक ने कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी में थे, हैं और रहेंगे। अब आने वाले समय में देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि मध्य प्रदेश की राजनीति किस करवट बैठती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button