सभी खबरें
कॉलोनी वासियो द्वारा जलाया जा रहा है प्लास्टिक, आँखे मूँदे बैठे है नगर निगम कर्मचारी
भोपाल। जिले के अयोध्या नगर में खुले आम प्लास्टिक जलाया जा रहा है. इस जले हुए प्लास्टिक को गाय खा रही है. नगर निगम इस मुद्दे पर आँखे मूँदकर बैठा है.
कॉलोनी में रहने वाले लोग खुले आम प्लास्टिक का दहन कर रहे है. यह पर्यावरण के लिए तो घातक है ही साथ पशुओ के लिए भी हानिकारक है. जिस गाय को लेकर देश में बड़ी-बड़ी बातें होती है. वह गाय इस प्लास्टिक को निगल रही है. इस घटना पर नगर निगम के कर्मचारी कोई कार्यवाई नहीं कर रहे है. साथ ही कॉलोनी वासियों की अकल पर भी पर्दा पड़ा हुआ है.