Jabalpur : प्रदर्शन हिंसा में तब्दील होने के बाद शहर में लगा कर्फ्यू
- जबलपुर में प्रदर्शन हिंसा में तब्दील होने से कर्फ्यू लगा दिया गया
- रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में शनिवार को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई
- कर्फ्यू इन चारों चार थाना क्षेत्र गोहलपुर, मिलोनीगंज, हनुमानताल, आधारताल में जारी है|
भोपाल/ आज़म- मध्यप्रदेश के जबलपुर में CAA के विरोध में हुए प्रदर्शन हिंसा में तब्दील होने के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है| हालांकि शुक्रवार देर शाम हालात बेकाबू होने के बाद यह फैसला लिया गया| जिसके वजह से शहर के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश भी दिए गए, जबलपुर शहर के चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगने के बाद रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में शनिवार को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है|
कुलपति प्रोफेसर देव मिश्र के अनुसार सेमेस्टर सीबीसीएस सहित सभी परीक्षाएं रोक दी गई हैं, तो वहीं भोपाल में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है| जबलपुर में सीएम के विरोध में हिंसक प्रदर्शन के बाद लगाया गया कर्फ्यू इन चारों चार थाना क्षेत्र गोहलपुर, मिलोनीगंज, हनुमानताल, आधारताल में जारी है| रात में ही रैपिड एक्शन फोर्स के साथ करीब एक हजार से ज्यादा पुलिस जवानों को आसपास के जिले से यहां बुला लिया गया था|
कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस ने लाउड स्पीकर से अनाउंसमेंट भी किया की कोई भी घर से बाहर ना निकले| इसके अलावा इन सभी थाना क्षेत्रों की सभी गलियों में पुलिस फोर्स तैनात किया गया जो रात भर गस्त करते रहे| कर्फ्यू लगाने के बाद यहां की हालात ठीक है |