सभी खबरें
लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी और स्मृति ईरानी के बीच क्यूँ ठन गई
- अधीर बोले- देश में एक तरफ राम मंदिर बनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ सीता माँ को जलाया जा रहा है
- इस बयान पर स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा कि जो बलात्कार को सांप्रदायिक रंग देते है वे आज भाषण दे रहे हैं
आज लोकसभा में एक चर्चा के दौरान अधीर रंजन चौधरी और स्मृति ईरानी में ज़ुबानी जंग देखने को मिली. महिला सुक्षा के विषय पर बोलते हुए अधीर ने कहा कि देश में एक तरफ राम मंदिर बनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ सीता माँ को जलाया जा रहा है.
कांग्रेस सांसद के इस बयान पर स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा कि जो बलात्कार को सांप्रदायिक रंग देते है वे आज भाषण दे रहे हैं. बता दें कि अधीर रंजन ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप मामले पर सवाल उठाया था कि पीड़िता का शरीर 95% जला दिया गया है. देश में ये क्या चल रहा है?