लॉकडाउन ने बिगाड़े शादी से जुड़े लोगों का धंधा:- बैंड बाजा वालों का कहना जहर खाने के पैसे नहीं, कैसे लौटाएं लोगों की बुकिंग के पैसे?
लॉकडाउन ने बिगाड़े शादी से जुड़े लोगों का धंधा:- बैंड बाजा वालों का कहना जहर खाने के पैसे नहीं, कैसे लौटाएं लोगों की बुकिंग के पैसे?
उज्जैन / गरिमा श्रीवास्तव :- कोरोना का कहर देश भर में चरम पर पहुंचता जा रहा है और मध्यप्रदेश में हालात बद से बदतर हो गए हैं. जनता परेशान है अस्पताल में बेड नहीं उपलब्ध है.
वहीं आज उज्जैन में बैंड बाजा बारात वालों का दुःख जगजाहिर हुआ . उन्होंने बताया कि हमारे पास ज़हर खाने को पैसा नहीं है जिन लोगों ने शादी में बुकिंग कराई थी अब वह वापस पैसे मांग रहे हैं. कैसे शादी के लिये पैसे लौटायें?
lockdown के चलते शादी से जुड़े लोंगों का धंधा बिगड़ चुका है. स्थिति बेहद बुरी होती जा रही है. लोग मजबूर है.
एक तरफ जहां पूरे मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया गया है तो वहीं दूसरी तरफ दमोह जहां उपचुनाव होने हैं वहां खुद सीएम शिवराज ने घरों से बाहर सड़क पर निकलने की बात की है.
जिसे लेकर विपक्ष और मध्य प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमलावर हुई है.
अस्पताल में भर्ती ना मिलने से लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ शिवराज सरकार में मंत्री उषा ठाकुर कोरोना भगाने के लिए इंदौर के एयरपोर्ट में देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा के सामने पूजा अर्चना करने का ढोंग रच रही हैं.
स्थिति गंभीर है पर चुनावी कार्यक्रम चालू है.