सभी खबरें

Live : मप्र उपचुनाव के नतीजे आज, देखें पल पल की खबरें, सिर्फ "द लोकनीति" पर

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – 3 नवंबर को प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर मतदान हुआ। जिसमें चुनाव लड़ रहे 355 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम (EVM) में कैद हो गई हैं। 

लेकिन आज इन 355 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम (EVM) से खुलने वाली हैं। आज सुबह 8 बजे से मतगणना (Counting) शुरू हो जाएगी। यह सभी जिला मुख्यालयों में की जाएगी। 

काउंटिंग शुरू होने से पहले सभी 19 जिलों में डाक मतपत्र की गिनती होगी।उसके बाद ईवीएम (EVM) में दर्ज हुए मतों की गिनती का काम शुरू होगा।

दोपहर तक परिणाम आने की संभावना हैं। मतगणना को लेकर इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं। मतगणना के लिए बड़ी स्क्रीन (Big Screen) लगाई जा रही हैं, ताकि प्रत्याशी उनके एजेंट बाहर से ही उसे देख सकें। 

वहीं, मप्र विधानसभा उपचुनाव (MP Assembly By Election) से जुड़े सभी नतीजों (Results) के लिए आप हमसे जुड़े रहे। हम आप तक उपचुनाव के नतीजों के पल पल की खबरें पहुंचाते रहेंगे। 

द लोकनीति ने Live मतगणना की मेगा कवरेज को दिखाने के लिए खासे इंतजाम किए हैं, जिसमें ग्राउंड रिपोर्टिंग, विश्लेषकों की राय, नेताओं की प्रतिक्रियाएं शामिल हैं। हम आपको सबसे तेज और सटीक नतीजे दिखाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button