PM MODI LIVE:- 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे मुझे देशवासियों के 9 मिनट चाहिए :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल की रात 9:00 बजे अभी से 9 मिनट मांगे हैं प्रधानमंत्री ने कहा कि देशवासी सभी घरों की लाइट बंद करके मोमबत्ती मोबाइल की फ्लैश लाइट और दिया जलाएं.
प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की है कि जो गरीब तबका है वह इस वक्त सबसे ज्यादा मार झेल रहा है उसे इस अंधकार से बाहर निकालने के लिए देश के सारे लोग एकजुट हो जाएं एक साथ आए.
साथ ही साथ प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 अप्रैल को सभी इकट्ठा ना हो. सभी सोशल डिस्टैन्सिंग के नियमों का पालन करें और मां भारती का स्मरण करें. यह हमें संकट की इस घड़ी से लड़ने का ताकत देगा और जीतने का आत्मविश्वास भी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि को रोना शेर जो अंधकार पैदा हुई है उस अंधकार को समाप्त करके हमें निश्चिता की तरफ बढ़ना है.
प्रधानमंत्री ने कहा इस संडे हमें कोरोना के अंधकार को चुनौती देनी है और उसे प्रकाश के ताकत का अंदाजा दिलाना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि रोशनी के तेज से कोरोना का चैन ब्रेक होगा. साथ ही साथ यह भी कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की रेखा नहीं लांघनी है