मुरैना। मध्यप्रदेश के दो जिलों में ड्राई-डे पर जमकर शराब ब्रिकी का मामला सामने आया है। जिसके चलते इंदौर में अंग्रेजी शराब बेचने वाले आरोपी को आकबारी विभाग धर दबोचा है। साथ ही उसके कब्जे से 64 अंग्रेजी शराब की महंगी बोतले और दो पेटी बियर बरामद जब्त किए गए हैं। वहीँ मुरैना जिले में शराब की दुकान से खुलेआम शराब बेची जा रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मुरैना में धड़ल्ले से शराब की दुकान खोलकर ब्रिकी की जा रही है। तस्वीरे जौरा क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड और नए बस स्टैंड में स्थित शराब दुकानों से सामने आई है। यहां ठेकेदारों ने प्रशासन के आदेश को ठेगा दिखाकर खुलेआम शराब बेच रहे हैं। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब देखना होगा की प्रशासन इन ठेकेदारों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।
आपको बता दें कि इंदौर शहर के कंचन प्लाजा स्थित बैराठी कॉलोनी में आबकारी अधिकारी प्रियंका शर्मा ने टीम के साथ दबिश देकर अवैध तरीके से शराब बेचने वाले आरोपी हेमंत शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के फ्लैट से 64 अंग्रेजी शराब की बोतलें और दो पेटी बियर बरामद किया है। शराब दुकान बंद होने चलते आरोपी इसे उचित दामों में बेचने के तैयारी में था। आबकारी विभाग की मानें तो पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों रुपए की बताई जा रही है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।