सभी खबरें

Liquor Association का बड़ा फैसला, मध्यप्रदेश में नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें..!

Liquor Association का बड़ा फैसला, मध्यप्रदेश में नहीं खुलेंगे शराब की दुकानें

 भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:-मध्य प्रदेश सरकार(MP Government) ने प्रदेश में शराब दुकान खोलने का आदेश जारी किया था जिसके बाद आज Liquor Association ने बड़ा फैसला सुनाया है. लिकर एसोसिएशन का कहना है कि प्रदेश में शराब की दुकानें नहीं खुलेगी. एसोसिएशन सरकार के आदेश के बाद भी शराब की दुकानें नहीं खोलना चाहता है.

 गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा(Narottam Mishra) ने चेताया था कि अगर ठेकेदार शराब की दुकानें नहीं खोलेंगे तो उनके लिए अलग विकल्प तैयार किया जाएगा. कल एसोसिएशन के सदस्यों ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा से चर्चा की थी. जिसके बाद आज एसोसिएशन ने अपना बड़ा फैसला सुनाया है. उनका कहना है कि इस संकट की घड़ी में शराब की दुकानों को खोलने से और भी मुसीबत बढ़ सकती हैं. शराब ठेकेदार कुछ दुकानों को खोलने के लिए राजी नहीं है. सरकार अपने राजस्व बढ़ाने के लिए शराब ठेकेदारों पर लगातार दबाव बना रही है. पर इससे कोरोनावायरस का खतरा और भी कहर बरसा सकता है.

 अब देखना हो या होगा कि एसोसिएशन के इस फैसले के बाद सरकार का क्या पलटवार होता है…

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button