ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें

भोपाल सहित 23 स्टेशनों की बढ़ेगी लंबाई: 550 की जगह अब 700 मीटर लंबे होंगे प्लेटफार्म

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित पश्चिम मध्य रेल जोन के 23 स्टेशनों की लंबाई बढ़ने वाली है। 550 की जगह अब 700 मीटर लंबे प्लेटफार्म होंगे। बता दें कि ट्रेन के सभी कोच प्लेटफार्म में प्लेस हो जाये, इसलिए लंबाई बढ़ाई जा रही है। यह काम इस साल के अंत तक शुरू किया जाएगा। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में ट्रेनों को 22, 24 और 26 कोच के कॉम्बिनेशन के साथ चलाया जा रहा है। भोपाल सहित बड़े स्टेशनों पर मौजूद 6 में से 2 प्लेटफॉर्म की लंबाई अधिकतम 20 कोच की क्षमता वाली है। इसे देखते हुए रेलवे ने प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने का फैसला लिया है। हालांकि रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म चौड़ाई में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। पहले की ही तरह इनकी चौड़ाई 15 मीटर होगी।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रिडेवलपमेंट किए जा रहे संत हिरदाराम नगर सहित रेल मंडल के 10 से अधिक स्टेशनों के प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने की योजना है। वर्तमान में इन स्टेशनों पर अधिकतम 20 कोच की ट्रेनें ही आवागमन कर पाती हैं। जो ट्रेनें 22 कोच की होती हैं तो वे प्लेटफार्म के बाहर निकल जाती हैं। आपको बता दें कि लगभग 3 वर्ष पहले रेलवे प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने की योजना पर काम शुरू किया गया था, लेकिन यह प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो सका था। अब एक बार फिर नए सिरे से इस योजना पर काम शुरू किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button