बीजेपी में सिंधिया का स्वागत :- कैलाश विजयवर्गीय
बीजेपी का दरवाजा खुला हुआ है हम सबका स्वागत करते हैं, कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सिंधिया की कांग्रेसमें हो रही है उपेक्षा।
सिंधिया की कांग्रेस में हो रही है उपेक्षा :- कैलाश विजयवर्गीय
बीजेपी में सिंधिया के आने की अटकलों पर बोलते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मेरी जानकारी में ऐसी बात नहीं है।
वही भोपाल में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बयान देते हुए कहा कि वे एक जन नेता हैं और यही हमेशा कहते रहे हैं स्टेटस बदला है तो बहुत अच्छी बात है यह कहना है मंत्री महेंद्र सिसोदिया का ।
वहीं इस मामले में मंत्री जीतू पटवारी ने बयान देते हुए कहा कि स्टेटस बदलना उनका व्यक्तिगत मामला है सबका अपना स्वाधिकार होता है।
हम आपको बता रहे हैं कि बीजेपी के हमले पर कांग्रेसका पलटवार हुआ है।
कांग्रेसी शिवराज सिंह चौहान के स्टेटस की याद दिला रहे हैं कि, शिवराज सिंह चौहान ने किस तरह से द कॉमन मैन ऑफ एमपी का स्टेटस लिखा था। सिंधिया का स्टेटस भी उसी क्रम में है :- कांग्रेस के नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर बकायदा पलटवार करते हुए कहा है कि शिवराज सिंह चौहान के स्टेटस को भी ना भुला जाए यह केवल एक स्टेटस बदलने का ही मामला है और कुछ नहीं।