सभी खबरें

MP में सबसे बड़ा Corona Blast, 24 घंटे में 1 हज़ार से ज़्यादा मामलें, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा…

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना का सबसे बड़ा ब्लास्ट हुआ, अनलॉक होने के बाद ये सबसे बड़ा विस्पोट हैं। बता दे कि 24 घंटे में 1 हज़ार से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। जिसने एक बार फिर शासन-प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया हैं।

मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1014 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हे मिलाकर राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 42618 हो गई हैं। वहीं, 17 मरीज़ों की जान गई है, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1065 पर पंहुच गया हैं। जबकि प्रदेश में अब तक 31835 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं।

बता दे कि बीते 24 घंटे में सबसे ज़्यादा मामलें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर से सामने आए। जहां इंदौर में 188, भोपाल में 110, जबलपुर में 83 और ग्वालियर में 76 मरीज़ मिले। इसके अलावा दूसरे जिलों में भी कोरोना के कई मरीज़ मिले। रिपोर्ट के अनुसार हरदा जिले को छोड़कर सभी जिलों में नए मामले सामने आए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button