बस तीन महीने की लाडली बहना योजना- कमलनाथ
भोपाल। मध्यप्रदेश में आज 10 तारीख को लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त जारी हुई। वहीँ कांग्रेस ने भी प्रदेश की सभी महिलाओं को 1500 रुपए प्रति महिना देने का वादा किया है। साथ ही कमलनाथ ने बीजेपी सरकार की लाडली बहना योजना पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। जिससे सियासी पारा सातवे आस्मान पर नजर आ रहा है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि शिवराज जी अरबों रुपया प्रचार पर लुटा कर बहनों से कह रहे हैं कि वे उन्हें 3 हजार महीना देंगे। जिस सरकार की आयु 3 महीने भी नहीं बची है। वह सरकार 3 हजार की बात कर रही है। जिनकी देने की नियत होती है। वह ना तो मोल भाव करते हैं। ना कल-परसों पर बात टालते हैं। जिन्होंने बरसों से कुछ नहीं किया वही कल और परसों करते हैं। बहनो,इन जुमलों के सौदागरों से जो मिल जाए, वह अपने पास रखिए और निश्चिंत रहिए कांग्रेसी सरकार आपको नारी सम्मान देगी। नकद 15 सौ मिलेंगे,5 सौ में गैस सिलेंडर मिलेगा, 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी, 200 यूनिट तक बिजली का बिल हाफ आएगा। कांग्रेस जुमलों की खेती नहीं,गारंटी का भरोसा देती है।
वर्तमान से मुंह मोड़ना और कभी भूतकाल तो कभी भविष्य काल में जीना शिवराज सरकार का अमृतकाल बन गया है। शिवराज जी अरबों रुपया प्रचार पर लुटा कर बहनों से कह रहे हैं कि वे उन्हें ₹3000 महीना देंगे। जिस सरकार की आयु 3 महीने भी नहीं बची है, वह सरकार 3000 की बात कर रही है।
जिनकी देने की…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 10, 2023