सभी खबरें
बड़वानी:- विश्व रक्तदान दिवस पर कुशवाह युवा रक्तदान समिति के सदस्यो ने भी किया रक्तदान
विश्व रक्तदान दिवस पर कुशवाह युवा रक्तदान समिति के सदस्यो ने भी किया रक्तदान
बड़वानी/ हेमंत नागजीरिया:– विश्व रक्तदान दिवस पर कुशवाह युवा रक्तदान समिति के 3 सदस्यो ने भी जिला रक्तकोष पहुँचकर जरूरत मन्दों के लिए अपना रक्तदान किया है।
संस्था के पदाधिकारी नवीन कुशवाह ने बताया कि आज रक्तदान करने वालो में सर्वश्री नितेश बामनिया एवं दुर्गेश मराठा ने जहाॅ पर बार रक्तदान किया है वहीं श्री विजय सोलंकी ने 5वी बार रक्तदान किया है।