केएल राहुल और रोहित शर्मा ने तोड़ा रिकॉर्ड, विदेशी सरजमीं पर बनी शतकीय साझेदारी

भारत और इंग्लैंड के बीच लार्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने यहां दमदार बल्लेबाजी करते हुए खास उपलब्धि हासिल की। दोनों ने पारी की शुरुआत करते हुए 100 की साझेदारी करते हुए टीम का दमदार आगाज किया साथ ही 47 साल बाद इस मैदान पर ऐसा करने वाली जोड़ी बनी।
साल 2007 के बाद इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलते हुए भारतीय ओपनिंग जोड़ी की यह पहली शतकीय साझेदारी हैं । वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक ने शतकीय साझेदारी निभाई थी। इतना ही नहीं साल 2011 के बाद एशिया के बाहर सौ रन से ज्यादा की साझेदारी करने वाली भी यह भारत की पहली जोड़ी बनी है। इससे पहले दिसंबर 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए सेंचुरियन में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने भारत की दमदार शुरुआत करते हुए 100 रन जोड़े थ
भारत की तरफ से इंग्लैंड की धरती पर शतकीय साझेदारी करने वाली रोहित और राहुल की यह जोड़ी सातवीं है। इससे पहले छह ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा जोड़े थे। इस लिस्ट में विजय मर्चेंट और सैयद मुश्ताक अली की जोड़ी सबसे आगे है। इंग्लैंड में खेलते हुए दो बार इस जोड़ी ने यह कमाल किया था। इसके अलावा वीनू मांकड और पंकज रॉय ने भी ऐसा किया था।
फारुख इंजीनियर और सुनील गावस्कर की जोड़ी भी इंग्लैड में भारत को शतकीय शुरुआत दिला चुकी है। इसके अलावा गावस्कर ने चेतन चौहान के साथ मिलकर दो बार भारत के लिए 100 रन से उपर की ओपनिंग साझेदारी निभाई है। आखिरी बार वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक ने बतौर ओपनिंग जोड़ी भारत के लिए शतकीय शुरुआत की थी। रोहित और राहुल ने इस लिस्ट में जगह बनाई है।