प्रदेश में 1 जुलाई से शुरू होगा Kill Corona Campaign, सीएम शिवराज ने कही यह बात
1 जुलाई से शुरू होगा Kill Corona अभियान, सीएम शिवराज ने कही यह बात
भोपाल :- पूरे मध्यप्रदेश में 1 जुलाई से किल कोरोना (Kill Corona Campaign ) शुरू हो जाएगा. पर प्रदेश की राजधानी भोपाल में किल कोरोना अभियान की शुरुआत 27 जून यानी आज सही हो जाएगी. इस कोरोना अभियान के दौरान लगभग 8 करोड से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किल कोरोना अभियान से तेजी से लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी और कोरोना संक्रमित मरीजों का तेजी से पता लगाया जाएगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश की स्थिति पहले काफी बेहतर हुई है. अन्य राज्यों के मुकाबले मध्यप्रदेश का Growth Rate काफी कम है. और रिकवरी रेट काफी बेहतर हो चुका है. सीएम शिवराज ने कहा कि हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि तेजी से मरीजों की स्क्रीनिंग हो और जिनके अंदर भी कोरोना का संक्रमण है उनका पता लगाकर इलाज किया जाए.
इस महाभियान में आम लोगों से उनकी सेहत से जुड़े छ: सवाल पूछे जाएंगे. लोगों के जवाब से ये तय होगा कि ये कोरोना के लक्षणों का मरीज है या डेंगू, मलेरिया सहित दूसरे बुखार का.
बीमारी के लक्षणों के आधार पर मौके पर ही रैपिड टेस्ट किट से जांच की जाएगी. यदि रैपिड टेस्ट में रिजल्ट पॉजिटिव आया तो सैम्पल लैब में जांच के लिए भेजे जाएंगे
स्वास्थ्य विभाग की लगभग 23000 टीम इस अभियान के लिए तैयार हो चुकी है..