सभी खबरें

खरगोन पुलिस कांड में दो अधिकारियों का हुआ तबादला, पढ़ें पूरी खबर

खरगोन। आयुषी जैन. खरगोन में 5 अगस्त को शहर के सर्राफा बाजार में आतिशबाजी कर रहे लोगों से मारपीट का मामला सामने आया था मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस और आतिशबाजी कर रहे लोगों के बीच कहासुनी हो गई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में साफ तौर पर लोग सराफा बाजार में आतिशबाजी कर रहे थे, इसी दौरान पुलिसकर्मी पटाखों की लड़ी को उठाते दिखाई दे रहे हैं पुलिस ने ना केवल युवकों को ऐसा करने से रोका बल्कि उनकी पिटाई भी की इस घटना के बाद सर्राफा बाजार के कई व्यापारी क्रोध में आ गए. व्यापारी अपना गुस्सा दुकानें बंद कर पुलिस थाने पहुंचे और विरोध दर्ज कराया.

बता दें बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मैं भी इस मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए खरगोन पुलिस का व्यवहार बंगाल की पुलिस जैसा बताया था और वीडियो शेयर करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से उक्त घटना पर कार्यवाही की मांग की थी.

 

प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने कहा है आज देश के लिए गौरव का दिन है। अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास हुआ! सारा देश खुशियाँ मना रहा है। ऐसे में खरगोन के सराफा बाजार में उत्सव और खुशियाँ मनाते युवकों पर पुलिस कार्रवाई अनुचित है। pic.twitter.com/LiywpY7mgt

— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) August 5, 2020 “>http://

प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने कहा है आज देश के लिए गौरव का दिन है। अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास हुआ! सारा देश खुशियाँ मना रहा है। ऐसे में खरगोन के सराफा बाजार में उत्सव और खुशियाँ मनाते युवकों पर पुलिस कार्रवाई अनुचित है। pic.twitter.com/LiywpY7mgt

— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) August 5, 2020

 

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की भूमि पूजन के उपलक्ष में खरगोन में आतिशबाजी कर रहे लोगों से मारपीट कार्रवाई मामले के बाद दो बड़े अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है.

हम आपको बता दें अभिषेक गहलोत संयुक्त कलेक्टर और एसडीओपी खरगोन ग्लैडविन एडवर्ड कार को तबादला दिया गया. उन्हें उप पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button