सभी खबरें

खरगोन : मंत्री उषा ठाकुर ने कोरोना को दूर करने के लिए किया सुंदर कांड पाठ, कही येे बड़ी बात

मध्यप्रदेश/खरगोन – मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रफ़्तार को कम करने के लिए प्रदेश सरकार अलग अलग तरीके अपना रही है तो वही दूसरी तरफ सरकार के मंत्री भगवान की शरण में भी पहुंचने लगे हैं।

दरअसल, गुरुवार को शिवराज सरकार में पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर खरगोन जिले के बड़वाह स्थित ओखलेश्वर धाम पहुंची। जहां उन्होंने हनुमान जी से दुनिया को जल्द ही कोरोना संक्रमण से मुक्त करने की प्रार्थना की।

पर्यटन और देवास की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने ओखलेस्वर धाम श्री हनुमान जी के शरण में दर्शन कर सुंदर कांड पाठ किया। पर्यटन मंत्री का ने कहा कि हनुमान जी के नाम से सब काम हो जाते है, जल्द ही हनुमान जी कोरोना संक्रमण की बीमारी खत्म करेंगे। 

मालूम हो कि मंत्री उषा ठाकुर ने बीते कुछ दिनों पहले इंदौर के एयरपोर्ट पर भी कोरोना को खत्म करने के लिए देवी अहिल्याबाई के मूर्ति के सामने हवन कर पूजा पाठ किया था।

गौरतलब है कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही हैं। जहां स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना के गहराते संकट के बीच सुविधा व प्रभावी इलाज के साथ-साथ अब नेता भगवान की शरण में भी पहुंचने लगे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button