खरगोन:- प्रशिक्षण संस्थान आर सेटी खरगोन ने प्राप्त की AA ग्रेडिंग

खरगोन:- प्रशिक्षण संस्थान आर सेटी खरगोन ने प्राप्त की AA ग्रेडिंग
खरगोन/लोकेश कोचले :- ग्रामीण विकास मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षण संस्थान बी.ओ.आई. आर – सेटी खरगोन को AA सर्वोच्चतम रेटिंग प्रदान की गई।
आर सेटी फैकल्टी रमेश वस्केल ने बताया की आज दिनांक 19-12- 2020 को वर्ष 2019-20 की ग्रेडिंग की गई। ग्रेडिंग प्रकिया आफिसर माधवराम राव द्वारा संपन्न की गई जिसमें आर सेटी खरगोन को AA ग्रेडिंग प्राप्त हुई है।
बी ओ आई आर सेटी के निदेशक राजुल धुर्वे के नेतृत्व व एस.डी.आर. श्री प्रेम एन. उमरारिया के सतत मार्गदर्शन से बी.ओ.आई आर-सेटी खरगोन को AA ग्रेडिंग प्राप्त हुई है।
ग्रेडिंग में बैंक ऑफ इंडिया खंडवा आन्चलिक कार्यालय खंडवा से नोडल ऑफिसर विमल मित्रा उपस्थित हुए और ग्रेडिंग की शुभकामनाएं देकर आगे की रणनीति के बारे में भी बताया गया।
इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक संदीप मुरुडकर द्वारा ग्रेडिंग प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया गया।
प्रकिया के दौरान एन.आर.एल.एम. डी.एम सू . संतोषी मंडलोई उपस्थित रहे व ग्रेडिंग को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया गया। अन्त मे ग्रेडिंग आफिसर माधवराम राव द्वारा ''परिजात” के पौधे का पौधा रोपण किया गया।
इस दौरान आर सेटी संस्थान के फैकल्टी गणेश राठौड़, कार्यालय सहायक ज्योत्सना दुबेपुरिया भी उपस्थित रही।