खरगोन : बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में किया गया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
खरगोन/लोकेश कोचले – सरकार के गलत रवैये और निजीकरण के खिलाफ अब बहुजन समाज पार्टी भी मेदान मे उतर चुकी है।
इसी कड़ी में बड़वाह विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत एनटीपीसी पावर प्लांट सेल्दा में स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार न देने के विरोध में बसपा के कार्यकर्त्ताओं के द्वारा प्रदर्शन किया गया और सासन प्रशासन से मांग की गयी की स्थानीय जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को रोजगार मुहैया किया जाए।
बसपा के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन मे सरकार के खिलाफ काफी जोर शोर से नारेबाजी की गयी साथ ही यूपी में घटी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए व रेप पीड़िता मनीषा वाल्मीकि को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा ।
बसपा के कार्यकर्ताओ द्वारा मिडिया से चर्चा के दौरान उप्र के हाथरस मे घटी घटना के चारो आरोपियों को फांसी देने के मांग की गई है। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण मौजुद रहे।