सभी खबरें
खरगोन: पूर्व मंत्री ने किए विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण
खरगोन/महेश्वर से लोकेश कोचले की रिपोर्ट – पूर्व मंत्री व महेश्वर विधायक डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने सोमवार को विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। उनके कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. साधौ ने ग्राम छोटी खरगोन में 16.86 लाख रूपए की लागत से बने माध्यमिक शाला भवन का लोकार्पण किया। वहीं ग्राम छोटी खरगोन में ही 5 लाख रूपए की लगात से बनने वाली राजपूत समाज की धर्मशाला का भूमिपूजन किया।